#LucknowNews: रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन और बसों में सीटों की बुकिंग शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। रक्षाबंधन के दौरान चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें और बसों में ऑनलाइन सीटों की बुकिंग शनिवार से खुल गई। उत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रेन नंबर 04623 बनारस से श्रीमाता वैष्णो देवी वाया लखनऊ के बीच 13, 20 व 27 अगस्त को विशेष ट्रेन चलाएगा। वापसी में ट्रेन नंबर 04624 श्रीमाता वैष्णो देवी से बनारस वाया लखनऊ के बीच 11, 18 व 25 अगस्त को ट्रेन रवाना होगी। यात्री इन ट्रेनों में सीटों की बुकिं कराने के साथ ही रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते है।
दूसरी ओर ट्रेन नंबर 04211 बनारस से चंडीगढ़ वाया लखनऊ के बीच एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन रक्षाबंधन के मौके पर 17 अगस्त को चलाने जा रहे है। वापसी में ट्रेन नंबर 04212 चंडीगढ़ से बनारस 18 अगस्त को रवाना होगी। ट्रेनों में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से लखनऊ होकर आवागमन करेगी।
- लखनऊ-बनारस व प्रयागराज वॉल्वो बस शुरू
रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की मांग पर लखनऊ से बनारस के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू की गई है। यह बस आलमबाग बस टर्मिनल से रोजाना सुबह 9:30 बजे रवाना होकर प्रयागराज होते हुए बनारस शाम 4:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में बनारस से शाम 6:30 बजे चलकर रात एक बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बनारस का किराया 1074 होगा। सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News