#MumbaiNews: BMC शिक्षक अशोक तिवारी का सेवानिवृत्त सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित विक्रोली पार्कसाइट मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2 में कार्यरत रहे आदर्श शिक्षक अशोक आर तिवारी की सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुलाब उपा, नागेंद्र सिंह, एसपी सिंह, गौतम कांबले, सतेंदु मिश्रा, लेले मैडम, दादा साहेब शिंदे, रोहिणी, हेमलता, कमला सिंह, शैलेश शुक्ला तथा कमलेश राय उपस्थित रहे। शाला परिवार की तरफ से शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ तथा भेंट वस्तु देकर उनका सम्मान किया गया।