BREAKING

#JaunpurNews : अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न न देने पर कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। काजी शाहपुर गांव में कोटेदार द्वारा ईपास मशीन में अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को खाद्यान्न न देने के मामले में पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी राशन की दुकान के संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा सप्लाई इंस्पेक्टर ने सभी रजिस्टर जब्त कर घर रखे खाद्यान्न को बगल गांव को कोटेदार के सुपुर्द कर दिया।

जौकाबाद गांव निवासी राम आधार पासवान काजी शाहपुर गांव में कोटा की दुकान का संचालन करते हैं। कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि जुलाई माह में ईपास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया गया। एसडीएम शाहगंज के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह गत सोमवार को गांव में पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया। जिसमें 24 पात्र गृहस्थी के कार्डधारियों को राशन नहीं देना पाया गया। स्टाक के मिलान में गेहूं 30 क्विंटल की जगह 14 तथा चावल 46 क्विंटल की जगह मात्र 1 क्विंटल पाया गया। उन्होंने बचे हुए खाद्यान्न को बगल गांव जमालुद्दीनपुर के कोटेदार विष्णु चंद्र यादव के सुपुर्द कर रामअधार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें