#JaunpurNews : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास आज सुबह 4:00 बजे के करीब ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि अशोक कुमार यादव निवासी अहमदपुर थाना मछली बीती रात अपने ननिहाल बाहरपुर फतेहगंज के पास आया हुआ था। आज सुबह 4:00 बजे घर जाने के लिए निकला की टेकरी मोड़ के पास पहुंचते ही एक ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सिकरारापुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए सवकब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक के चाचा अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विधि ककार्रवाई में जूटं गई मौका पाकर गाड़ी चालक गाड़ी सहित फरार होने में सफल रहा।