#JaunpurNews : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork

शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा 

सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास आज सुबह 4:00 बजे के करीब ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विषय में आपको बताते चलें कि अशोक कुमार यादव निवासी अहमदपुर थाना मछली बीती रात अपने ननिहाल बाहरपुर फतेहगंज के पास आया हुआ था। आज सुबह 4:00 बजे घर जाने के लिए निकला की टेकरी मोड़ के पास पहुंचते ही एक ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सिकरारापुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए सवकब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक के चाचा अमर बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विधि ककार्रवाई में जूटं गई मौका पाकर गाड़ी चालक गाड़ी सहित फरार होने में सफल रहा।



तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें