#BiharNews: नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आरा। बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि मझौवां हवाई अड्डा मैदान के समीप नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अंकुश पांडेय (17), अतुल शुक्ला (16) और शुभम कुमार (14) के रूप में की गयी है।
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)

