#PrayagrajNews: अथर्वन फाउंडेशन ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया सजग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। कन्या पाठशाला शिवगढ़, प्रयागराज में शनिवार को अथर्वन फाउंडेशन के बैनर तले  पर्यावरण पाठशाला कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ और  विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था द्वारा विद्यालय में 25 की संख्या में वृक्षारोपण  किया गया। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताया और दैनिक जीवन में झोला का इस्तेमाल करने को कहा ।

 विद्यार्थियों के बीच कपड़े का झोला वितरित किया गया। संस्था की सदस्या डा.अर्चना मिश्रा ने वृक्षों का महत्त्व समझाया।इसके साथ ही सुषमा सिंह व नीलम भूषण ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण  के बारे में बताया। संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रधानाध्यापिका को निकट भविष्य में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।

संस्था सचिव डा.कंचन मिश्रा ने बच्चों को प्लास्टिक की जगह झोला प्रयोग करने को कहा।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू त्रिपाठी, रेनू शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, कल्पना तिवारी, सरोज वर्मा, प्रीति शुक्ला,  नीलोफर, निगत फातिमा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें