#MumbaiNews: योगेंद्र सिंह का अभिनंदन समारोह संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सायन पश्चिम स्थित न्यू सायन मनपा स्कूल में प्रभारी मुख्याध्यापक योगेंद्र एम. सिंह की सेवा संपूर्ति पर उनका एवं उनकी पत्नी पुष्पा सिंह का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं अभिनंदन पत्र देकर अभिनंदन करते हुए समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, मनपा स्कूलों के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी रविंद्र काले, शिक्षाविद् रामसेवक पांडे, नागेंद्र यादव, विनय कुमार दुबे, प्रिंसिपल राजेश बारी, शिक्षक नेता नामदेव धनकुटे, बृजेश उपाध्याय, शांति बिंद, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।