खबरों को बेबाकी से लिखना नया सबेरा की पहचान : डॉ. रणजीत सिंह | #NayaSaveraNetwork

यह जानकर अत्यधिक प्रसन्ना हो रही है कि नया सबेरा अपनी आठवीं वर्षगांठ 19 जुलाई को मनाने जा रहा है। मेरी बधाई एवं शुभकामनाएं। इतने कम समय में जितना प्रभावी नया सबेरा हुआ उतना कम ही देखने को मिलता है। खबरों को बेबाकी से लिखना, राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करना, समाज के लिए अच्छे कार्यों का प्रकाशन सुंदर तरीके से बिपना दबाव के किया जाता है। मैं नया सबेरा के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जलाए रहो दियना।

शुभकामनाओं सहित।
डॉ. रणजीत सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, समोधपुर जौनपुर
मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट एंड गाइड‍्स, जौनपुर


नया सबेरा का चैनल JOIN करें