झूठ और फरेब का जब-जब फैला घोर अंधेरा..! नयी उम्मीदें लिए है आता हरदम नया सबेरा ..!! : गोविंद मिश्रा 'गुरु जी' | #NayaSaveraNetwork

झूठ और फरेब का जब-जब फैला घोर अंधेरा..! नयी उम्मीदें लिए है आता हरदम नया सबेरा ..!! : गोविंद मिश्रा 'गुरु जी' | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। विश्वसनीयता खो रही पत्रकारिता के इस दौर में अपने सत्य एवं साहस के साथ इस चौथे स्तंभ की मर्यादा को बनाए रखने के लिए नया सबेरा  की पूरी टीम बधाई की पात्र है। आप इसी प्रकार उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें ईश्वर राह प्रशस्त करें। एक बार पुनः नया सबेरा के संस्थापक एवं पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। हर हर महादेव।

गोविंद मिश्रा 'गुरु जी'


नया सबेरा का चैनल JOIN करें