#JaunpurNews : पिकनिक मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत | #NayaSaveraNetwork

  • कुशियरा दरी जलप्रपात में स्नान करते समय डूबने से जौनपुर के दो युवकों की मौत शव बरामद


बिपिन सैनी  @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर, मीरपुर के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा दरी जलप्रपात पर स्नान करते समय रविवार को शाम पांच बजे जौनपुर के पांच युवक तेज बहाव गहरे पानी में चले गए थे। जिसमें नहाते समय दो युवक यहां डूब कर लापता हो गए, तीन अन्य साथी शोर मचाते हुए पानी से बाहर निकल घटना की सूचना  स्थानीय पुलिस को दिए। सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे अंधेरा होने के कारण रात भर शव दह में पड़े रहे। सोमवार को सुबह 19 वर्षीय दीपक उर्फ छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य चौकीपुर परानपुर का शव पानी में उतराया मिला। जबकि 20 वर्षीय विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर  मीरपुर निवासी का शव सुबह गोताखोरो ने काफी मशक्कत कर खोज निकाला। 

जौनपुर लाइन बाजार से आठ युवकों की टोली आर्टिका कार से मिर्जापुर कुशियरा दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंची थी। उसमें तीन युवक बाटी चोखा बनाने में जूट गए।अन्य पांच में 19 वर्षीय दीपक उर्फ छोटू,20 वर्षीय विशाल सोनकर , 27 वर्षीय गणेश बाल्मिकी, 22 वर्षीय राहुल कुमार, 21 वर्षीय सूरज कुमार गुप्ता, 23 वर्षीय मकसूद अहमद व 25 वर्षीय इम्तियाज जलप्रपात में नहाने चले गए। जौनपुर लाइन बाजार निवासी गणेश बाल्मिकी के ननिहाल इमामबाड़ा मीरजापुर से पवन कुमार व राजाबाबू भी साथ में आए थे।

अंजान जगह में सभी नहाते समय फिसलकर नीचे गहरे दह में चले गए। जिसमें दो युवक गहरे दह में डूब कर लापता हो गए, यह देख अन्य साथी शोर मचाते हुए तत्काल लालगंज थाने की पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह शव का तलाश करना चाहा लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण शव की खोज नहीं हो पाई। उधर युवकों को डूबने की सूचना मिलने पर जौनपुर से उनके स्वजन देर रात कुशियरा दरी जलप्रपात पर पहुंच गए थे। 

सोमवार को सुबह दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव जलप्रपात के पास दरी के पानी में उतराया मिला। पुलिस एक शव बरामद कर दूसरे शव की तलाश के लिए मौके पर डटी रही। लेकिन शव का पता नहीं चलने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देकर गोताखोर को मौके पर बुलाया गया। चार की संख्या में पहुंचे गोताखोर ने रस्सी के सहारे गहरे दह में डूब कर काफी मशक्कत कर विशाल सोनकर नामक दूसरे शव को लगभग पौने ग्यारह बजे बाहर निकाल लिया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक बजरंगबली चौबे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

उधर जौनपुर लाइन बाजार निवासी 20 वर्षीय विशाल सोनकर का शव पानी से बाहर आते ही पिता हवलदार सोनकर व अन्य स्वजन रोने बिलखने लगे। पुलिस दोनों शव का थाने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया।




इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने बताया कि जौनपुर से कुछ सैलानी कुशियरा दरी पर पिकनिक के लिए आए थे। अज्ञानता के अभाव में नहाने के लिए गलत जगह चले गए। जहां डूबने से मौत हो गई। कहां की अनजान जगह पर नहाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछ कर ही जाना चाहिए।मृतक परिजनों को रविवार शाम को सूचना मिलने पर रात्रि मिर्जापुर हुए रवाना पोलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें