#Article: सबसे अधिक टैक्स देने वाले मध्यमवर्ग को बजट 23 जुलाई में सौगातों की जरूरत: एड किशन भावनानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोंदिया। आयकर विभाग द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2024 को दोपहर जारी, 11 जुलाई 2024 तक टैक्स कलेक्शन में मध्यम वर्ग की पर्सनल इनकम टैक्स का योगदान 3.40 लाख करोड रुपए रहा है,जबकि कॉरपोरेट टैक्स 2.10 लाख करोड रुपए रहा कुल टैक्स कलेक्शन 5.74 लाख करोड रुपए जमा हुआ,जो पिछले साल 11 जुलाई 2023 से 24.07प्रतिशत अधिक है।पिछले साल टैक्स कलेक्शन इसी अवधि में 4.80 लाख करोड रुपए हुआ था,जिससे यह सिद्ध होता है कि मध्यम वर्ग द्वारा सबसे अधिक टैक्स का योगदान देकर राष्ट्र निर्माण व विकास में भरपूर योगदान दिया जा रहा है, जबकि मध्यम वर्ग को 2014 से आयकर स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।इसलिए मध्यम वर्ग की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील है कि इसबार उनके लिए सौगातो का पिटारा खोले और आयकर छूट की सीमा 5 लाख तक की जाए तथा कुछ और टैक्स राहतें व पैकेज भी दिए जाएं।
पत्रकार स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र