BREAKING

#JaunpurNews : विशाल कलश यात्रा से शिवमय हुआ नगर | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews :  विशाल कलश यात्रा से शिवमय हुआ नगर  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। नगर की सड़कें और गालियां मंगलवार सुबह शिवमय हो गईं। नगर के उत्सव वाटिका में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा और पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हवन और कलश यात्रा से हुई। यात्रा में करीब 500 महिलाएं और युवतियां अपने सिर पर कलश लेकर निकलीं और नगर भ्रमण किया। यात्रा में कथा वाचक रविशंकर जी महाराज के अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और नागरिक सम्मिलित हुए। यात्रा में भगवान शंकर की योगीरूप झांकी और डमरू बजाते नवयुवक आकर्षण का केंद्र रहे। 

मंगलवार को सुबह 10 बजे हवन पूजन के बाद कलश लिए महिलाओं का हुजूम उत्सव वाटिका से नगर भ्रमण के लिए निकला। यात्रा शाहपंजा, पुराना चौक, चूड़ी मोहल्ला, पूर्वी कौड़िया, श्री रामलीला भवन चौक, कोतवाली चौक, मुख्य मार्ग, जेसीज चौक होते हुए श्री रामपुर रोड, घासमंडी चौक, अलीगंज होते वापस उत्सव वाटिका पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में मंगल वेश धारण की हुई महिलाएं और पुरुष शिवभक्त भोलेनाथ का जयकारा लगाते चल रहे थे। रास्ते में जगह जगह पर पानी, शरबत आदि की भी व्यवस्था की गई थी। 
#JaunpurNews :  विशाल कलश यात्रा से शिवमय हुआ नगर  | #NayaSaveraNetwork


आयोजन समिति से जुड़े अनिल मोदनवाल ने कहा कि अगले सात दिनों तक सुबह पार्थिव शिवलिंग पूजन होगा और शाम में श्री शिव महापुराण की कथा होगी। आयोजन समिति से जुड़े मनोज अग्रहरि ने नगरवासियों से कार्यक्रम में पधारने और शिव महापुराण की कथा सुनने की अपील की। 

कलश यात्रा में रविकांत जायसवाल, संदीप जायसवाल, सौरभ सेठ, राम अवतार अग्रहरि, शिम प्रकाश गुप्ता सिम्पू, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अतुल गुप्ता, दुर्गविजय मिश्रा, शिवेंद्र मोदनवाल, निर्भय जायसवाल, उज्जवल सेठ, रीता जायसवाल, नीतू मिश्रा, राहुल सोनी, अशोक मोदनवाल, मनोज जायसवाल, अमित जायसवाल, शैलेंद्र सोनी समेत भारी संख्या में शिवभक्त सम्मिलित हुए।
स्रोत : एखलाक खान

#JaunpurNews :  विशाल कलश यात्रा से शिवमय हुआ नगर  | #NayaSaveraNetwork

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें