#JaunpurNews : सुमति सिंह की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रतापगढ़ की निवासिनी हिन्दी विषय की शोध छात्रा सुमति सिंह  पुत्री शेष कुमार सिंह का शोध शीर्षक "सूर-सारावली : साहित्य संगीत का अनूठा संगम" विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में आज संपन्न हुई।  पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ डॉ० संतोष कुमार सिंह ( हिंदी विभाग,इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एवं शोध निर्देशिका प्रो० दीप्ति सिंह (राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर)  द्वय विद्वान् परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये  जिसका सुमति सिंह ने संतोषजनक जवाब दिया।  तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशिका द्वारा शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया।  

शोधार्थिनी ने अपने शोध कार्य पूर्ण करने में अपने गुरुजनों, पिता शेष कुमार सिंह, माता सावित्री सिंह, श्वसुर स्व० ईश्वर पाल सिंह, सास सरस्वती सिंह का अतुलनीय योगदान है एवं पति कुलदीप सिंह का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष रूप कृतज्ञता ज्ञापित की।अंत में शोध छात्रा सुमति सिंह को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर डाॅ.सूर्यनारायण , डॉ० उदयभान यादव, मुकेश कुमार यादव, विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, जितेन्द्र शर्मा, श्यामचंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी तिवारी , पंकज सिंह एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें