#SrinagarNews: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। वरिष्ठ वकील एवं जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री भट को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया और उन्हें जम्मू क्षेत्र के कठुआ की जेल में बंद कर दिया। वह कश्मीर के चौथे वरिष्ठ वकील हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। संयोग से ये गिरफ्तारियां बार एसोसिएशन के चुनाव कराने के फैसले की घोषणा के बाद हुई हैं। सरकार ने पिछले पांच सालों से बार को चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी है और उस पर अलगाववादी विचारधारा का आरोप लगाया है।