#JaunpurNews : विद्यार्थियो को मुफ्त, बाकी के लिए कम लागत पर श्याम तुलसी उपलब्ध | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जौनपुर के सीमांत क्षेत्र मार्टिनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास महुजा निवासी नीरज राय ने अपनी नर्सरी में विद्यार्जन करने वाले को जन्म प्रमाण पत्र की प्रति दिखाने पर जन्मदिन मनाने के लिए श्याम तुलसी का एक पौधा मुफ्त, शेष 25 पेड  2 रूपये प्रति पौधा कीमत से तथा अन्य ग्राहको को 5 रूपये में देने का संकल्प लिया है जिससे मेहमानो को भी उपहार स्वरूप तुलसी पौधे दिया जा सके।

बता दे कि ऐसा निर्णय नीरज राय ने इसलिए लिया है जिससे हर घर के आंगन की शोभा बढे और पर्यावरण संरक्षण मे मदद मिले। श्री राय के इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं। उनके नर्सरी मे विविध प्रकार के पौधे भारी मात्रा में उपलब्ध है जिसकी कम कीमत रखी गई है। इस संदेश का लाभ उठाने के लिए रविवार को पूरे दिन विद्यार्थी आते रहते हैं। विद्यार्थियो में पर्यावरण संरक्षण का भाव जागृत होने लगा है और वृक्षारोपण  को बढावा भी। यह कार्यक्रम इस वर्ष 31 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें