#JaunpurNews :लगातार दूसरे दिन शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन ने कराया पौधरोपण | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा 'मेरा शहर मेरी शान' वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जिला उद्यान विभाग द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति जागरूक किया जा रहा है फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम कोईरीडिहा, कुहिया, लपरी, तिवारीपुरा गाँव के प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कालेज एवं गाँव के सकड़ किनारे पर किया गया।  कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज़ ने  वृक्षारोपण कर लोगों से इस मुहीम में अपनी अधिक से अधिक सहभागिता दिए जाने पर जोर दिया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर लोगों को जागरुक भी किया गया  साथ ही साथ कैंप लगाकर लोगों को पौधा वितरण किया गया।  कार्यक्रम में  मुन्ना लाल यादव, धर्मेंद्र यादव, आर्यन सिद्दीकी,  रवि यादव, लालचंद चौरसिया, राहुल यादव एचडीएफसी बैंक, सचिन यादव, मोहित, शिवम गुप्ता, इमरान मंसूरिया, राजकुमार यादव, गौरव, आदि लोग उपस्थित रहे।


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें