#MumbaiNews: वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश नंदीमठ का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षणिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, बोरीवली पूर्व के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश रुद्रमुनि नंदीमठ का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव तथा संगठन सचिव महापौर पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंद्र पांडे द्वारा उनका सम्मान किया गया। श्री नंदीमठ की कार्य कुशलता तथा सक्रियता के चलते उनके इलाके में न सिर्फ अपराधों में कमी आई है ,अपितु जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध का निर्माण हुआ है। उनके सफल मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जनता मुक्त कंठ से सराहना कर रही है। श्री नंदीमठ ने सम्मान के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ किशोर सिंह और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें