#Poetry: जो करते काम हैं निष्काम निज मंजिल को पाते हैं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जो करते काम हैं निष्काम निज मंजिल को पाते हैं,
हो जग में मान, सुख, समृद्धि सब अरमान पाते हैं।
बुलबुले हैं ये पानी के न जाने कब समा जाएं,
सुकर्मों से सजा जीवन वही हरि धाम जाते हैं।।
✍️अनामिका तिवारी 'अन्नपूर्णा'