#JaunpurNews : अच्छे अधिकारी को लोग हमेशा याद रखते हैं: दयाशंकर निगम | #NayaSaveraNetwork
- कोटेदार संघ ने आपूर्ति निरीक को दी भावभीनी विदाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अच्छे व्यक्ति हमेशा याद किए जाते हैं। अच्छा अधिकारी एवं कर्मचारी अपने व्यवहार व कार्य करने की शैली को लेकर जाना-पहचाना जाता है। जब अच्छे और लोकप्रिय कार्य करने वाले का स्थानांतरण होता है अथवा अवकाश ग्रहण करते हैं तो वह बहुत याद आते हैं। उपरोक्त बाते ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन जौनपुर कोटेदार संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम ने शहर के एक लॉन में सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव का उन्नाव जनपद स्थानांतरण होने के पश्चात विदाई समारोह में कही।
उन्होंने आगे कहा कि रत्नेश जी एक व्यवहार कुशल सबके चहेते इंस्पेक्टर रहे। इनको लोग याद रखेंगे। इसी क्रम में पत्रकार संजय अस्थाना ने कहा कि रत्नेश का व्यवहार भी उनकी कार्य करने का तरीका सराहनीय रहा। उन्होंने हमेशा कानून के दायरे में रहकर कार्य किया। यह जहां भी जायेंगे, लोकप्रियता के शिखर पर रहेंगे। मनोज जायसवाल ने कहा कि जो भी इंस्पेक्टर जी के पास किसी काम से गया होगा, वह निराश नहीं लौटा होगा। उसका काम हुआ होगा। अपने स्वागत से अभिभूत इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि इंस्पेक्टर होने के बाद जनपद में मेरी पहली पोस्टिंग थी यहां आठ साल रहा, बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग जरूरी काम से ही ऑफिस आते हैं। यहां का कार्यकाल हमेशा मेरे जहन में रहेगा।
कार्यक्रम को राम सम्हार यादव, हिटलर, राकेश कुमार, संजय गुप्ता, संजय राय आदि ने भी अपनी बात कही। कार्यक्रम के शुरुआत में इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव को माल्यार्पण करते हुये बुकें, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर कांटेदार संघ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुज जायसवाल, अशोक जायसवाल, समीउल्लाह, संतोष श्रीवास्तव, कैलेन्दर बिंद, संतोष यादव, मंजू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News