पत्रकारिता का नया इतिहास लिखे 'नया सबेरा' : डॉ. अजीत कुमार राय | #NayaSaveraNetwork

पत्रकारिता एक सेवा है, एक जिम्मेदारी है। पत्रकारिता आमजनमानस की आवाज और उनके हितों की संरक्षक है। पत्रकारिता सत्ता के जनहितैषी योजनाओं को जहां जनमानस तक पहुँचाने का सबसे प्रबल माध्यम है तो वहीं जनविरोधी नीतियों की प्रखर आलोचक है।

अपनी विकासयात्रा में विविध चुनौतियों से जूझती एवं तमाम व्यवधानों पर विजय प्राप्त करती हुई पत्रकारिता सतत रूप से गतिमान है। सूचना प्राद्योगिकी के साथ कदमताल करती हुई पत्रकारिता ने डिजिटल रूप में आकर जन-जन तक अपनी मजबूत पहुंच बनाई है। पत्रकारिता के इसी रूप के एक प्रमुख प्रतिनिधि 'नया सबेरा' ने अपनी सफलतम यात्रा के आठवें वर्ष में पदार्पण कर लिया है। 'नया सबेरा' के संपादकीय मंडल एवं पूरे नया सबेरा परिवार तथा उसके पाठकों को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से यही कामना है कि पाठकों के विश्वास एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पत्रकारिता के इतिहास में एक मिल का पत्थर साबित हो।
सतत शुभकामनाओं के साथ- 

डॉ. अजीत कुमार राय
- अध्यक्ष, हिंदी अध्ययन मंडल, एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुम्बई
- अध्यक्ष, भाषा-विभाग, एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुम्बई
- समन्वयक, स्नातकोत्तर हिंदी-विभाग, के. सी. कॉलेज, मुम्बई



नया सबेरा का चैनल JOIN करें