निर्भीक, निष्पक्ष और सच्चाई को दिखाने वाला चैनल है नया सबेरा : अजय कुमार सिंह | #NayaSaveraNetwork

निर्भीक, निष्पक्ष और सच्चाई को दिखाने वाला चैनल है नया सबेरा : अजय कुमार सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा निर्भीक, निष्पक्ष और सचाई को दिखाने वाला न्यूज चैनल है। इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि इसे अलग स्थान देती है। पूंजीवादी युग में भी समझौता न करने वाले नया सबेरा परिवार को मैं उन्के आठवें वर्षगांठ पर हृदय से शुभकामनाएं देता हूं। मौजूदा दौर में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। समाज में द्वंद्व बढ़ता ही जा रहा है। समाज को मीडिया से बहुत उम्मीद है। नया सबेरा नेटवर्क ने पत्रकारिता के सिद्धांतों का शानदार अनुकरण कर सच्ची खबरों के प्रकाशन से औरों के लिए भी मार्गदर्शक का काम किया है। निष्पक्षता, निडरता और तथ्यपरक खबरों के लिए नया सबेरा नेटवर्क अग्रणी रहा है। इस न्यूज चैनल ने समाज को नई दिशा दी है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि प्रगति के पथ पर यह लगातार बढ़ता रहे।

- अजय कुमार सिंह 
प्रो. Pragya filling station Jagdishpur 
Prabha filling station  wajidpur
Pragya associate shivapar
Jaunpur



नया सबेरा का चैनल JOIN करें