#MumbaiNews: विधायक प्रकाश सुर्वे ने लाडली बहना योजना के लिए की मुख्यमंत्री की सराहना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महिलाओं को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने और उनकी आर्थिक आजादी को बढ़ाने की दिशा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा चलाई जा रही, लाडली बहना योजना का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे सभी पात्र महिलाओं तक इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। आज उन्होंने शाखा क्रमांक 4 में उपस्थित रहकर फॉर्म भरने वालों को निर्देश दिया कि कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहने पाए। योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर महिला विभाग प्रमुख मीनाताई पानमंद, शाखाप्रमुख संतोष शिंदे, कार्यालय प्रमुख जगदीश त्रिवेदी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।