बढ़ता रहे कारवां, हर दिन हो नया सबेरा : सुरेश कुमार | #NayaSaveraNetwork

इतिहास के आईने में जौनपुर का इतिहास अहम है. इस इतिहास को आगे बढ़ाने और गढ़ने का काम नया सबेरा ने किया है. यह जौनपुरवासियों के लिए गौरव का विषय है. पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचते हुए निर्बाध गति से आगे बढ़ते हुए आठ वर्ष बीत गया. इसी तरह निरन्तर गति बनाएं रखें. नया सबेरा के 8वीं वर्षगाँठ के अवसर पर संस्थापक व उनके टीम को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं. इसी तरह आगे कारवां बढ़ता रहे. और हर दिन नया सबेरा की तरह निकलते रहे और ऊँचाईयों की बुलंदियों तक पहुँचे!

सुरेश कुमार (पत्रकार)
नगर पंचायत खेतासराय


नया सबेरा का चैनल JOIN करें