#ManipurNews : लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने ली राज्यपाल पद की शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मणिपुर। लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बुधवार को मणिपुर के राज्यपाल पद की शपथ ली। यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल ने आचार्य को पद की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने लोगों से ‘‘खुले विचारों के साथ आगे आने और मणिपुर में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने’’ का आग्रह किया। आचार्य मंगलवार को इंफाल पहुंचे और मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने उनका स्वागत किया।