#KaushambiNews: जिलाधिकारी ने बहुद्देशीय पशु चिकित्सा सचल वाहनों को किया रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त बहुद्देशीय पशु चिकित्सा सचल वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए़ के़ सगरने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 15 जुलाई 2024 से खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का चतुर्थ चरण जनपद में प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में समस्त गौवंशी पशु (176495) एवं महिषवंशीय पशु (364403) का टीकाकरण किया जाना है (04 माह से छोटे एवं 08 माह से ऊपर ग्याभन पशुओं को छोड़कर)।