#JaunpurNews : गुरु की महत्ता को लोग भूलते जा रहे : प्रमोद श्रीवास्तव | #NayaSaveraNetwork
- भाविप के संस्कार कार्यक्रम की हुई सराहना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु सम्मान कार्यक्रम 'गुरु बंदन छात्र अभिनंदन' का आयोजन बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया जिसमें 12 विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा अपने गुरु का सम्मान एवं गुरु द्वारा छात्र का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि बीआरपी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, समन्वयक लोकेश कुमार, अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सचिव सतेंद्र अग्रहरी द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प दीप अर्पित कर वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शाखा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत बच्चों के अंदर अपने गुरु एवं बड़ों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से संस्था विभिन्न कार्यक्रम करती है जिसमें गुरु बंदन छात्र अभिनंदन प्रमुख है जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापकों एवं प्रतिभाशाली छात्रों को संस्था सम्मानित करती हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज के इस पाश्चात्य सभ्यता के दौर में परिषद द्वारा इस तरह का संस्कार का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है गुरु की महत्ता को लोग भूलते जा रहे हैं।
इस अवसर पर बीआरपी इंटर कॉलेज से गुरु विनीत कुमार, छात्र अनमोल यादव, जनक कुमारी इंटर कॉलेज से गुरु विपनेश कुमार श्रीवास्तव, छात्र यश यादव, राधिका बाल विद्या मंदिर से गुरु नीरज कुमार श्रीवास्तव, छात्रा आस्था उपाध्याय, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज से गुरु हेमलता मौर्या, छात्रा रिया पटेल, नेहरू बालोद्यान से गुरु मीरा सिंह छात्र अनुराग यादव समेत तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने किया। आभार प्रकल्प प्रमुख डॉ. दिवाकर गुप्ता ने व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News