#JaunpurNews : उचक्के ने महिला को बेहोश कर लूटे नगदी, गहने | #NayaSaveraNetwork
- सीएचसी में कराया गया भर्ती
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव निवासी महिला को स्थानीय रोडवेज पर अपने जाल में फंसाकर उचक्के खेतासराय की ओर ले गए। रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करते हुए नगदी और गहने लूटकर फरार हो गए। महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बड़ागांव निवासी रामलाल की पत्नी विमला देवी 48 वर्ष नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित अपने बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए शाहगंज पहुंची थी। रोडवेज पर उतरकर वह रिश्तेदार के घर जाने के लिए साधन का इंतजार करने लगी। इसी बीच बाइक से पहुंचे उचक्के ने महिला को अपनी जाल में फंसाकर उसे घर पहुंचाने के लिए राजी किया।
पीड़िता उसके झांसे में फंसकर इसके साथ बाइक पर बैठ गई जो उसे लेकर खेतासराय की ओर पहुंच गया। बाजार से पहले सुनसान स्थान पर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करते हुए कान में पहने हुए झूमका और 10 हजार रुपया नगदी लूटकर फरार हो गया। राहगीरों ने बेहोश महिला को देख मामले की सूचना पुलिस को दी। महिला के पर्स में मिले कागजात से उसकी पहचान होने पर परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन पीड़िता को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News