#JaunpurNews : शिक्षकों ने सभा कर दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ऑन लाइन अटेंडेंस के विरोध समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के पूर्व माध्यमिक संगठन के आह्वान पर जनपद के शिक्षक व पदाधिकारी इकट्ठा होकर ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध किया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक संघ के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, सरंक्षक सत्य प्रकाश पांडेय, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, मंत्री डॉ. मनीष सिंह सोमवंशी, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेष चतुर्वेदी, संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, ऑडिटर मुकेश श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों के साथ दोहरा मानदंड अपनाते हुए विभाग द्वारा समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में आज से 21 जुलाई तक चरणबद्ध रूप से ज्ञापन का कार्यक्रम किया जाएगा। शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अर्ध दिवस आकस्मिक अवकाश, अनुमन्य किये जायें। महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. वंदना सरकार ने कहा कि टाइम एंड मोशन के तहत बढ़ाया गया समय कम करते हुए शंकुल बैठक व विद्यालयी कार्य स्कूल समय में कराए जाय व महिला अध्यापकों के सुरक्षा का ध्यान दिया जाए। जिला मंत्री डॉ. मनीष सिंह ने कहा कि पदोन्नति की मांग कई वर्षों से पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक में की जा रही है लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस अवसर पर प्राथमिक संघ से अध्यक्ष अमित सिंह, संतोष बघेल, राजेश सिंह टोनी, अनिल मिश्रा, डॉ. अखिलेश सिंह, सरोज सिंह, विशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अर्चना सिंह, मन्द्रिका मौर्य, अंजू सिंह, ऋचा, किरन, रेखा चौहान, अटेवा से राजेश उपाध्याय उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News