#JaunpurNews : साहब! मजदूरी मांगने पर मिले थप्पड़ | #NayaSaveraNetwork

  • पीड़िता ने नामजद तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार

#JaunpurNews : साहब! मजदूरी मांगने पर मिले थप्पड़ | #NayaSaveraNetwork


विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अतरौरा (ककरहिया) गांव में धान की रोपाई की मजदूरी मांग रही महिला को मजदूरी तो नहीं मिली, बल्कि मजदूरी के बदले थप्पड़ जरूर मिल गया। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। गौरतलब है कि कुसुम पत्नी अरविंद बनवासी व विंदा बनवासी निवासी तरियारी विगत सप्ताह अतरौरा निवासी शिवशंकर उर्फ हरि लाल के खेत में छः की संख्या में धान की रोपाई कर मजदूरी मांगी तो शिवशंकर ने मजदूरी का कुछ पैसा दिया। बाकी बची मजदूरी को एक दो दिन में देने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि बकाया मजदूरी का पैसा 8 दिन बाद मांगने अतरौरा गांव जा रहे थे कि चौरा माता मंदिर पर शिवशंकर से मुलाकात हो गई। जैसे ही बकाया मजदूरी का पैसा मांगा, वैसे ही गाली-गलौज देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भाग जाने की बात कही। इतने में उपरोक्त के लड़के के साथी मौके पर पहुंच बाल पकड़कर कई थप्पड़ मारते हुए कहा कि दोबारा पैसे मांगने आई तो तुम्हे उसी खेत में जान से मार दूंगा। पीड़िता कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़िता ने कहा कि हम लोग रोज कुंआ खोदते हैं और पानी पीते हैं। ऐसे में अगर हम लोगों को मजदूरी का पैसा नहीं मिला तो उच्चाधिकारी के पास पहुंच अपनी पीड़ा को सुनायेंगे।


  • अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में नवागत थानाध्यक्ष के कदम रखते ही जनता ने संतोष व्यक्त किया है। थानाध्यक्ष के क्षेत्र में रात दिन गश्त करने और सक्रिय रहने से अराजक तत्वों में भय का वातावरण बनता जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की घटनाओं का खुलासा करना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने स्टाफ के पुलिसकर्मियों से कहा कि वह भी सक्रिय होकर क्षेत्र में बने रहें और और थाने के अंदर प्रवेश करने वाले दलालों पर भी अपनी कड़ी नजर रखे। थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने "एक पेड़ मां के नाम" योजना के तहत थाना परिसर में पौधरोपण किया और अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों से कहा कि एक-एक पेड़ अवश्य लगायें जिससे पर्यावरण संतुलित रहे पेड़ हम लोगों के जीवन का ऑक्सीजन है इसे धरोहर के रूप में सुरक्षित रखें।

अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई : थानाध्यक्ष

उसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो किसी कीमत पर उसे बक्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आम जनमानस से कहा कि किसी व्यक्ति का कोई भी काम हो, वह सीधे मेरे पास आए और बताएं। निश्चित तौर पर प्राथमिकता के साथ उसका काम होगा। उन्होंने कहा कि पता चला है कि थाने के अंदर घुसते ही दलाल मिल जाते हैं, इसलिए मेरे कार्यकाल में पूरी थाना दलाल मुक्त रहेगा। जो भी पैसा लेते देते पकड़ा जाएगा, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अपराधियों को सूचित किया कि अगर थाना क्षेत्र में कोई भी अपराधकारित करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। इसके लिए कोई भी पैरवी चाहे शासन सत्ता की हो अथवा गैर शासन सत्ता की बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि सही काम करने वालों का थाना परिसर में स्वागत है लेकिन अराजकता किसी भी व्यक्ति द्वारा किए जाने पर हम बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। क्षेत्र में चोरी-छिनैती लूटमार कोई भी अपराध करता है तो हमें सूचित करें हम उसका नाम गुप्त रखेंगे और कानूनी कार्यवाई करने में कोई भी ढिलाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय श्रावण मास का कांवर यात्रा चल रहा है, इसलिए सभी कांवरियों का थाना परिसर की तरफ से स्वागत है। कांवरियों से निवेदन किया कि जो हाईवे का लेन उन्हें एलाट किया गया है, अपने बांए से चले जिससे कोई भी कावड़ भक्त दुर्घटना का शिकार ना हो लेकिन अगर कहीं दुर्घटना हो जाती है तो वह तुरंत पीआरबी पुलिस को सूचित करें जिससे तुरंत पुलिस द्वारा राहत पहुंचाया जा सके।


  • सदस्य पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मिले वैध
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज ब्लाक में रिक्त हुए ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव के लिए दाखिल हुए सभी नामांकन पत्र मंगलवार को जांच में वैध पाए गए। नामांकन पत्र वैध मिलने पर सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। एआरओ संजय कुमार श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी ने बताया कि ग्राम पंचायत पूरासरवन वार्ड संख्या 9, भरौली वार्ड संख्या 11, सेठुआपारा वार्ड संख्या 4, जर्रो वार्ड संख्या 7, जमदानीपुर वार्ड संख्या 3 में एक-एक पंचायत सदस्य पद रिक्त है। हर ग्राम पंचायत से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किया था। सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए।

  • बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के जमदहां गांव के पास सोमवार की देर शाम दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी सोंधी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव निवासी 28 वर्षीय अरुण पाठक पुत्र जयप्रकाश पाठक दीदारगंज की तरफ से घर की तरफ जा रहा था। जमदहां के विजय दशमी मेला स्थल के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल अरुण की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

  • पशु चिकित्साधिकारी को दी गई विदाई
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी स्थित राजकीय पशुचिकित्सालय के पशुचिकित्साधिकारी का गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर मंगलवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनको विदाई दी गई। कार्यक्रम में बीडीओ जितेन्द्र सिंह व नवागत पशु चिकित्साधकारी चन्द्रभान भारशिव, डॉ. विपिन सोनकर को अंगवस्त्र व स्मृति देकर विदाई किया। इस दौरान डॉ. विपिन सोनकर ने कहा कि एक दशक के कार्यकाल में क्षेत्रवासियों का जो प्यार स्नेह मिला उससे अभिभूत हूं। यह मेरे जीवन के लिए अमूल्य पूंजी है, जिसे मैं हमेशा सजोकर रखूंगा। इस दौरान जयराम गौतम, संजय शर्मा, राजेश यादव, भूपेंद्र, कमला यादव, हीरा यादव आदि लोगों ने विदा किया। अंत में उक्त डॉक्टर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें