#JaunpurNews : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध का ऐलान | #NayaSaveraNetwork
8 से 14 तक बांधेंगे काली पट्टी, 15 को सौंपेंगे ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि बेसिक शिक्षा नियमावली एवं सेवा शर्तों के विपरीत निर्गत किये जाने वाले ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक से लौटने के बाद उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देशन में पूरे प्रदेश के शिक्षक 8 से 14 जुलाई तक बांहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। 22 जुलाई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि शिक्षकों की प्रमुख मांगों में विद्यालय संचालन का समय 10 से 4 बजे तक करने, समायोजन स्थानान्तरण, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, प्रभारी को प्रधानाध्यापक पद का वेतनमान, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था, आधे दिन का अवकाश, अर्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, मूल वेतनमान 17140 एवं 18150 की विसंगति को दूर करना, शत प्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय तथा सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग है। यदि यह सब मांगें पूरी कर दी जाती है तब शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस पर विचार करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News