#JaunpurNews : आवारा पशु से टकराने पर बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोमिनापुर मोड़ के समीप शनिवार दोपहर आवारा पशु के टक्कर से घायल 52 वर्षीय व्यक्ति की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों में कोहराम मच गया है। सैफपुर उर्फ जपटापुर गांव का निवासी विजय यादव (52) मजदूरी करके घर गृहस्थी का देखभाल करता था। हर रोज की तरह वह शनिवार को पकड़ी गांव में मजदूरी करने गया हुआ था। परिजनों ने बताया कि दोपहर काम खत्म कर विजय मोटरसाइकिल से घर खाना खाने आ रहा था। जब वह मोमिनापुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी आवारा पशु से टक्कर हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। शोर गुल सुनकर आसपास के लोगों ने मौके जुट गए इसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह विजय की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत से छह बच्चों के उठा पिता का साया जिसमें 3 बेटी और 3 बेटा है। मृतक की पत्नी सावित्री देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधि कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Ad |