#JaunpurNews : पूविवि के छात्र का साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र यतन्दीप दुबे का चयन बंगलौर स्थित वीयू नेट सिस्टम्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। यतन्दीप दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों के साथ साथ सेंट्रल ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, पर्सनालिटी डेवेलपमेंट, कम्यूनिकेसंस स्किल्स और इंटरव्यू स्किल्स की ट्रेनिंग के आधार पर ये सफलता पाई है। इससे उन्हें पूर्व में भी लगभग 5 जगहों से ऑफर मिला है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्र को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के विकास हेतु लगातार कार्य और सहयोग करता रहेगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद चयनित होने पर प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, श्याम त्रिपाठी और विभाग के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने बधाई दी है।


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)