#JaunpurNews : अजादारों ने नगर पंचायत प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला नासही शिया बस्ती के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के उपस्थित न होने कारण प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा। जफराबाद नगर पंचायत स्थित मोहल्ला नासही में शिया समुदाय की आबादी है और मोहर्रम भी शुरू हो गया है लेकिन इसी आबादी में हाई मार्क्स लाइट के सही से काम न करने, हैंडपंप खराब पड़े होने और फोगिंग न होने के संबंध में शिया बस्ती के अजादारों के द्वारा ज्ञापन दिया गया। शिया बस्ती के अजादार नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बारे में जब जानकारी चाही गई तब प्रधान लिपिक ने अवगत कराया कि अधिशासी अधिकारी बनारस गए हुए हैं। तब लोगों ने प्रधान लिपिक को ही अपनी मौखिक समस्या बताई तथा एक ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर कौसर अली, शोएब अली, मोहम्मद अरबाज, आदिल, गुड्डू, इरम, चांद, अंजुम, नफीस, माही बब्बू और अंजुमन आबदिया के सेक्रेटरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News