#JammuKashmir: मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को लगातार दो मुठभेड़ों में एक पैरा कमांडो समेत दो जवान शहीद हो गए एवं चार आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुलगाम में दो मुठभेड़ें ऐसे समय में हुई हैं जब अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से पिछले शनिवार को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के कारण पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।