साहित्य समाज का प्रतिबिंब है, तो मीडिया समाज का प्रहरी है: चेतना प्रकाश चितेरी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा डॉट कॉम आज आठवांँ स्थापना दिवस मना रहा है। मैं इस शुभ अवसर पर नया सवेरा के टीम को बहुत-बहुत बधाई देती हूंँ।

जिस प्रकार साहित्य समाज का प्रतिबिंब है, उसी प्रकार मीडिया समाज का प्रहरी है। 
मेरी यही शुभकामना है नया सवेरा समाचारपत्र निरंतर अग्रसर  होते हुए बुलंदियों तक पहुंचे। 
पुनः नया सवेरा टीम व भाई अंकित को हार्दिक बधाई देती हूंँ। 

चेतना प्रकाश चितेरी (चेतना सिंह)
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें