#JaunpurNews : 22 से 28 जुलाई तक मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह: बीईओ | #NayaSaveraNetwork

इजहार हुसैन@ नया सवेरा

जफराबाद, जौनपुर। विधनसभा जफराबाद के अन्तर्गत आने वाले विकासखण्ड सिरकोनी के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह इस शिक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में जानकारी देते बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू हुए चार वर्ष पूरे हो गए है इस उपलक्ष्य में सभी बेसिक स्कूलों में शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, यह आयोजन दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक होगा। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच नवाचार के भाव को बढ़ाना है तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने यह भी बताया की सप्ताह में प्रतिदिन अलग अलग विषय पर गतिविधियां होंगी।



पहले दिन टीएलएम, दूसरे दिन एफ एल एन, तीसरे दिन खेल गतिविधि चौथे दिन सांस्कृतिक गतिविधि पांचवे दिन स्किल और डिजिटल पहल दिवस छठवें दिन स्कूल न्यूट्रीशन डे, अंतिम दिन समुदायिक सहभागिता दिवस होगा। गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि टी एल एम दिवस पर कपड़े व गत्ते शैक्षिक बोर्ड डिज़ाइन करने के साथ साथ कटपुतली बनाना, कहानी बोर्ड, और चार्ट बनाना विभिन्न विषयों पर व्याख्यात्मक चार्ट बनाना बताया जाएगा, इसके ज़रिए भोजन, सब्जियों, परिवार के रिश्तों, रंग, जानवर, घन आयत वृत्त की समझ विकसित कराई जाएगी। 
मुखौटे और कहानी और पेंटिंग, लोकगाथा से बच्चो को जोड़ा जाएगा। श्रेणीवार आयोजनों के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे संगीत प्रदर्शन सहित प्रदर्शन भी आयोहन का हिस्सा होंगे  खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने यह भी बताया की विभिन्न अयोजन के उपलक्ष्य में अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा तथा बच्चो को निपुड़ बनाने के लिए, मौलिक साक्षरता सम्बंधित गतिविधियां होंगी अंत में खेल दिवस पर स्थानीय खेलो का अयोजन किया जाएगा।










#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें