#ChhattisgarhNews : रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा की धूम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गयी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए। रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में विशेष रस्म के साथ रथ यात्रा निकाली गई है। रथ यात्रा शुरू करने से पहले भगवान की प्रतिमा को रथ तक लाया गया और रास्ते को सोने के झाड़ू से साफ भी किया गया । इस रस्म को ‘छेरापहरा रस्म’ भी कहा जाता है।