जनता के सामने सच्चाई लाना नया सबेरा की खासियत : अश्वनी पाण्डेय | #NayaSaveraNetwork

मैं शुरू से अर्थात नया सबेरा न्यूज पोर्टल के स्थापना दिवस से ही इसका नियमित पाठक रहा हूं। जनता की आवाज़ बनकर उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना और घटना की तह तक जाकर उसकी सच्चाई जनता के सामने लाना नया सबेरा की खासियत है। नया सबेरा हमेशा से ही निष्पक्ष, निडर और पत्रकारिता के सिद्धांतों का शानदार अनुसरण कर सच्ची खबरों के प्रकाशन के लिए जाना जाता है। नया सबेरा न्यूज पोर्टल रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है व लोकप्रिय हो रहा है। आज नया सबेरा पोर्टल को अपनी कामयाबी के सफलतापूर्वक शानदार 8 वर्ष पूर्ण करने पर मैं नया सबेरा न्यूज पोर्टल के संस्थापक व उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

- अश्वनी पाण्डेय, कालीकुत्ती, जौनपुर।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें