BREAKING

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : खबरों के सटीक विश्लेषण के लिए जाना जाता है नया सबेरा : एमएस मासूम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। हमारा जौनपुर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर एसएम मासूम ने कहा कि नया सबेरा डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल की कामयाबी के आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर याद आ गया इस पोर्टल की शुरुआत करने वाले अंकित कुमार जायसवाल के वे दिन जब उन्हें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मॉस कम्यूनिकेशन की डिग्री में महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। मेरे विश्वविद्यालय की कार्यशाला में लेक्चर के दौरान ही मुझे अंकित की प्रतिभा का अंदाजा हो गया था और जिस दिन अंकित कुमार जायसवाल ने नया सबेरा पोर्टल की शुरुआत की थी उस दिन ही मैं समझ गया था की यह पोर्टल वेब पत्रकारिता की दिशा में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : खबरों के सटीक विश्लेषण के लिए जाना जाता है नया सबेरा : एमएस मासूम | #NayaSaveraNetwork


नया सबेरा डॉट कॉम पर हर छोटी-बड़ी खबरों को सटीक विश्लेषण के लिए जाना जाता है और इसकी अपनी एक अलग पहचान है जिसमें एक गोल्ड मेडलिस्ट पत्रकार दिखाई देता है। आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर अंकित कुमार जायसवाल व उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी तरह अपनी अलग पहचान कायम रखते हुए लोगों तक खबरे पहुंचाते हुए समाज का देश का आइना बने रहेंगे।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें