#MumbaiNews: 34वीं मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय संस्था "काव्यसृजन" द्वारा 7 जुलाई दिन रविवार को मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन एरो अकादमी, सफेदपुल,साकीनाका,मुंबई में किया गया। इस मासिक काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार व समीक्षक हौसिला प्रसाद अन्वेषी जी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात कवि श्री शारदा प्रसाद दूबे "शरदचन्द्र" जी  उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रा. अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल" जी ने किया। सम्मानित अतिथियों ने माँ शारदे को माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। एड. राजीव मिश्र जी ने अपने मधुर कंठ से माँ वीणापाणि की बहुत ही सुंदर वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की।तत्पश्चात मुंबई ,ठाणे,पालघर,रायगढ़ जिले तथा दूर-दराज से आए हुए कवियों,कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया।

जिनमें सर्वश्री अवधेश यदुवंशी ,लालबहादुर यादव "कमल", माता प्रसाद शर्मा ,आनंद पाण्डेय "केवल" ,डॉ. प्रमोद पल्लवित,कवयित्री लक्ष्मी यादव ,एड. राजीव मिश्र ,श्रीधर मिश्र ,सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री नरेंद्र शर्मा "खामोश",शारदा प्रसाद दूबे , हीरालाल यादव "हीरा",शताज मोहम्मद,कु. स्नेहा शर्मा जी, प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल" आदि प्रमुख रहे। सभी कवियों ने शानदार काव्यपाठ करके कार्यक्रम को खूब ऊँचाई प्रदान की।सभी की रचनाएँ और प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही।अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल" जी ने अपने शानदार संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस बीच सभी कवियों ने बारिश के साथ चाय व वड़ा पाव के नाश्ते का भी  खूब आनंद लिया। अंत में दिवंगत द्वय आत्माओं प्रख्यात गजलकार स्व. हस्तीमल हस्ती तथा संस्था के संस्थापक पं. जमदग्निपुरी के चाचा स्व.विजयनाथ पाण्डेय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर सभी ने ईश्वर से प्रार्थना  की अंत कार्यक्रम के समापन के क्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव कमल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों, श्रोताओं,स्नेहीजनों के प्रति कृतज्ञता सहित आभार ज्ञापित किया। गोष्ठी के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए एरो अकादमी की संचालिका रीमा यादव का संस्था की तरफ से विशेष आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आखिरी क्षणों में ग्रुप फ़ोटो तथा राष्ट्रगान के साथ इस शानदार स्नेहिल गोष्ठी का समापन हुआ।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें