#JaunpurNews : बयालसी महाविद्यालय में योगाभ्यास का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

  • छात्राओं सहित महाविद्यालय के कार्मिकों को कराया योगाभ्यास 

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बयालसी महाविद्यालय जलालपुर जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना एन सी सी, रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में सुबह 8:00 बजे से योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक सुशील कुमार भारती ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास विशेष कर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीत एवं विविध आसन ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्य नमस्कार आदि में समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के कार्मिकों को योगाभ्यास कराया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष योग की थीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बच्चों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु एक बार पुनः संकल्प कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अखिलेश चंद्रशेठ, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ जगत नारायण सिंह, सोमारू राम, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ संदीप कुमार, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ जय सिंह, डॉ राकेश कुमार, प्रमय सिंह, प्रतिभा सिंह एवं डॉ नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे।



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें