#JaunpurNews : नौकरी के लिए दिए रुपये की मांग की तो मनबढ़ों ने हाथ पैर तोड़ कर किया अधमरा | #NayaSaveraNetwork
- एम्बुलेंस से थाने पहुँचा पीड़ित
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा। सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के लिए दिए रुपये की मांग करने पर मनबढो ने शुक्रवार शाम एक अधेड़ पर सरिया से हमला कर हाथ पैर तोड़कर अधमरा कर दिया। प्राथमिक इलाज कराने के पश्चात पीड़ित शनिवार को थाने पहुँचकर तहरीर दी।पुलिस तहरीर लेकर पीड़ित का मेडिकल कराने के साथ कार्रवाई शुरूकर दी।
थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के रामजस यादव 42 वर्ष शनिवार को पत्नी व बेटे के साथ प्राइवेट एम्बुलेंस से थाने पहुँचकर तहरीर देते हुए बताया कि उसने वर्ष 2019 में गांव के एक शिक्षक को सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने के एवज में 5लाख रुपए दिए थे,तय समय सीमा तक नौकरी न दिला पाने पर पीड़ित जब अपने रुपयों की मांग करता, पहले तो गोल मोल जबाब मिलता,लेकिन पीड़ित जब बार बार उनसे रुपयों की मांग करने लगा तो वे धमकाना शुरू किए। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह बाइक से बगल के जाम गांव गया था,उसी गांव के प्राथमिक स्कूल के समीप विपक्षी शिक्षक का पुत्र अपने तीन चार साथियों के साथ मुझे रोकर सरिया रॉड से हमला कर दिया जिससे उसका पैर व हाथ टूट गया व शरीर मे गम्भीर चोटें आई।पुलिस पीड़ित का तहरीर लेकर मामले की कार्रवाई में जुट गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News