#VaranasiNews: महेश नवमी पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

  • नृत्य नाटिका से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति को दर्शाया

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। महेश नवमी के अवसर पर शनिवार को माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में महेश नवमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के श्याम सुंदर कचोलिया एवं सोहनी कचोलिया ने संयुक्त रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक कर किया। पंडित शंकर महाराज ने विधि-विधानपूर्वक पूजन अर्चन कराया। प्रारंभ में भगवान महेश की वंदना हुई। 

वहीं, कलाकारों ने 'महादेव की नगरी काशी मोक्ष का द्वार' पर नृत्य नाटिका द्वारा माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति को नीता कोठरी, खुशबू जखोटिया संतोष चांडक, विदिशा माहेश्वरी नंदनी धूत सहित दो दर्जन से भी अधिक महिलाओं ने दर्शाया। समारोह के मुख्य अतिथि की भूमिका गोवर्धन लाल झंवर ने निभाई। समाज के वरिष्ठ सदस्य नवरतन राठी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, दीप्ति किरण माहेश्वरी, राजा सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्य सभा सदस्य साधना सिंह आदि ने महेश नवमी पर्व पर अपनी बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजा है।

कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को रक्तदान नेत्रदान अमृत कलश सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजेश बाहेती ने, संचालन आनंद झवर एवं सविता राठी ने, स्वागत गौरव राठी व धन्यवाद ज्ञापन राजेश गट्टानी ने दिया। समारोह में ओंकार माहेश्वरी, श्रवण करवा, राजाराम चांडक, राजकुमार कोठारी,महेश झंवर, निशांत नेवर, मनीष दूजारी, रितेश खटोड़, अंकित धूत, इंदु चांडक, राखी काबरा, योगेश भूरारिया, सलोनी लाखोटिया दीपक मुंदड़ा अशोक डागा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें