नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर थाना के चुकहां गांव के सामने चौबेपुर-भगतुआं मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो चालक घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजा।
सोनबरसा निवासी आटो चालक विजय जायसवाल ऊर्फ खुरमुर्री (35 वर्ष) भगतुआं से अपने आटो से आ रहे थे। चुकहां गांव के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे आटो चालक विजय जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर लोग जुट गए। लोगों ने घायल चालक को अस्पताल भेजवाया।
0 टिप्पणियाँ