#JaunpurNews : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने दिया धरना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वर्ष 2000 नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) की जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा अपने प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में जोरदार धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों को सेवा में बनाए रखते हुए वेतन भुगतान का आदेश किया गया है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक की हठधर्मिता से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस धरने के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी जाती है यदि इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी निश्चित रूप से की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं उत्तर दायी होंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय वेतन भुगतान करना पड़ेगा। यदि वे भुगतान नहीं करते हैं तो हम उन्हें कार्यालय में बैठेन नहीं देंगे। मंडलीय अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते वाले जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार सिंह मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, दिलीप कुमार सिंह संतोष सिंह हसन सईद विरेन्द्र सिंह ओमप्रकाश सिंह राहुल यादव समर बहादुर सिंह नारायण चौरसिया पारस सिंह आदि शिक्षक नेता शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेरस यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent