नया सवेरा नेटवर्क
जालन्धर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के तहत अमृतसर जिले में दो संदिग्धों को पकड़ा गया और बड़ी मात्रा में ड्रग मनी बरामद की गयी है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ की खुफिया शाखा द्वारा दी गयी खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर जिले के कक्कड़ गांव में ड्रग तस्करों के एक संदिग्ध घर को निशाना बनाकर एक सफल अभियान चलाया।
0 टिप्पणियाँ