#Poetry: तुम्हारी याद में... | #NayaSaveraNetwork
![]() |
आकृति विज्ञा 'अर्पण' |
नया सवेरा नेटवर्क
तुम्हारी याद में....
दसबजिया के झुंड में
खिला हो एक गेंदें का फूल
ठीक वैसे ही जैसे
किताबों के बीच
दिख जाये अपनी पसंदीदा किताब ।
बानपोखर के मेले में यह
कुछ ऐसे ही पहली बार दिखे थे तुम
जैसे ढइचां के खेत में
चुपचाप खड़ा हो सनई।
इंस्टा अकाउंट की पहली स्क्रालिंग में
बिजुरी सी चमकती दिखी थी तुम्हारी आइडी
अब प्रेम का ज़िक्र आते ही
आ जाता है तुम्हारा ध्यान।
शब्दों की गहमा- गहमी के बीच
चुन लेती हूँ मौन
वक़्त के चूल्हे पर पकते शब्द
कभी अचानक बन जाते हैं गीत।
जिसके नीचे की हमने एक दूसरे की प्रतीक्षा
अब कट गया वो पाकड़ का पेड़
बन गयी है एक पक्की सी सड़क
कुछ जोड़े उस राह से होकर जाते हैं विश्वविद्यालय।
कागज पर आंकड़ा दर्ज़ है
लगे हैं कुछ लाख पेड़
नज़र ढूंढती है मगर दिखते ही नहीं
ठीक वैसे ही जैसे फोन में सेव है तुम्हारा नंबर
"मेरे हमराज़"
आकृति विज्ञा 'अर्पण'