नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नवनिर्वाचित 37 सांसदों को बधाई देते हुये कहा कि चुनाव परिणामों के जरिये सपा की जिम्मेदारी बढ़ गयी है और इस नाते जनसरोकार के मुद्दों को लोकसभा में जोर शोर से उठाया जायेगा। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में नवनिर्वाचित पार्टी सांसदो को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि सभी सांसदों ने बहुत परिश्रम किया है। इस भीषण गर्मी में लगातार रात-दिन मेहनत की है, जिससे परिणाम अच्छा रहा।
0 टिप्पणियाँ