#ThaneNews: कर्पूरी के नाम को चरितार्थ कर रहे कर्पूरी शर्मा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। कल्याण (पूर्व)आर. टी.ओ.ऑफिस नांदिवली के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी कर्पूरी शर्मा सभी के हितैषी बन भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम को चरितार्थ कर रहे हैं।कर्पूरी के नाम की चर्चा कल्याण शहर में बड़े सम्मान से लिया जाता है।
उनके कार्य की सराहना सुनकर सर्व सहयोग सेवा ट्रस्ट एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप के साथ सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,गंगेश शर्मा,नोटरी एडवोकेट अनिल शर्मा,संतोष निरंकार शर्मा,मनोज जगदीश शर्मा,जीवन बीमा अभिकर्ता बाबुल्ले शर्मा कल्याण पहुंचे।
जहां फूलचंद यादव,मुन्ना शर्मा, जयेश यादव,शिवम शर्मा,अनूप यादव एवं सुरेंद्र शर्मा- कर्पूरी शर्मा के सहायक के रूप में उपस्थित थे। कर्पूरी फूल से हार एवं गुलदस्ता बनाकर व्यवसाय करते हैं वे अपने परिवार का पालन-पोषण करते हुए स्थानीय असहाय परिवार की सहायता के रुप में बच्चों का स्कूलों में रियायती दर पर एडमिशन करवाना,पुस्तक दिलवाना, गरीब परिवार के जीवन यापन में सहायक बनना, शादी विवाह में मदद जैसी सेवा देते रहते हैं। सर्व सहयोग ट्रस्ट एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कर्पूरी का सम्मान किया तथा बदले में कर्पूरी ने युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी के जन्मदिन पर केक काटकर उनका भी सम्मान करते हुए सभी को देशी बाटी-चोखा का स्वादिष्ट व्यंजन भी करवाया।