नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में संघ के सदस्य रत्न शारदा ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि बीजेपी में ऐसे कांग्रेसी नेता को शामिल किया गया, जिसने बढ़-चढ़कर 'भगवा आतंक' की बात कही थी और 26/11 को 'आरएसएस की साजिश' बताया था और आरएसएस को 'आंतकी संगठन' तक कहा था। इससे आरएसएस समर्थक बहुत आहत हुए थे। उनका इशारा पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह की तरफ था। बता दें की कृपाशंकर सिंह ने अजीज बर्नी द्वारा लिखित किताब ’26/11: आरएसएस की साजिश’ का विमोचन किया था। इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए थे। जौनपुर से भाजपा के लोकसभा उमीदवार कृपाशंकर सिंह के चुनाव के दौरान यह मुद्दा भी बना था।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
विज्ञापन
|